Mohammad Kaif calling himself 'Sudama' and Sachin Tendulkar as 'Lord Krishna' win hearts | वनइंडिया

2020-01-13 179

Mohammad Kaif calling himself 'Sudama' and Sachin Tendulkar as 'Lord Krishna' win hearts. Former India cricketer Mohammad Kaif on Sunday garnered a lot of appreciation on social media after the former Uttar Pradesh skipper posted an image on Twitter with batting legend Sachin Tendulkar, who was termed as 'Lord Krishna' in it. My Sudama moment with Lord Krishna, Kaif captioned the image, drawing huge applause on social media for his humility. Kaif, considered as one of the best fielders India had produced, had retired from all forms of cricket in July 13, 2018.

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के लिए जाने जाते हैं..मौजूदा समय में देश सीएए को लेकर दो वर्ग में बंट गया लेकिन ऐसे समय पर मोहम्मद कैफ ने अपने एक ट्वीट से भारत देश को परिभाषित कर दिया है..जिसमें उन्होंने खुद को सुदामा तो सचिन तेंदुलकर को भगवान कृष्ण कहा है..पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ मौजूदा समय में मुंबई गये हैं...जहाँ पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के घर भी गये.. उसी समय के एक फोटो को पोस्ट करते हुए कैफ ने सचिन तेंदुलकर को भगवान कृष्ण और खुद को सुदामा कहा..

#MohammadKaif #SachinTendulkar #SachinLordKrishna